• Home
  • News
  • Big revelation in the case of brutal murder of Dalit girl in Ayodhya! 3 accused arrested, accused became savage while drunk

अयोध्या में दलित युवती की निर्मम हत्या के मामले में बड़ा खुलासा! 3 आरोपी गिरफ्तार, नशे में हैवान बने आरोपी

  • Awaaz Desk
  • February 03, 2025
 Big revelation in the case of brutal murder of Dalit girl in Ayodhya! 3 accused arrested, accused became savage while drunk

अयोध्या। यूपी के अयोध्या में दलित युवती हत्याकाण्ड मामले में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। सोमवार को पुलिस लाइन में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी राजकरन नय्यर ने बताया की इसी गांव के विजय साहू, हरिराम कोरी व दिग्विजय सिंह ने युवती की हत्या की है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने नशे के हालत में वारदात को अंजाम दिया है। बता दें कि 22 साल की युवती का शव शनिवार को मिला था। जानकारी के अनुसार युवती गुरुवार रात 10 बजे किसी धार्मिक आयोजन में जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी तलाश के लिए गांव में खोजबीन की, लेकिन जब उसका कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने शुक्रवार को अयोध्या थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शनिवार सुबह युवती के जीजा को उसका शव गांव से आधा किलोमीटर दूर एक छोटी नहर में मिला। उसने यह जानकारी परिवार को दी, जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। शव मिलने के समय युवती का शरीर निर्वस्त्र था, हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे और चेहरे व सिर पर गंभीर जख्म के निशान थे। 


संबंधित आलेख: