बिहारः विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ी राजनीतिक हलचल! कांग्रेस ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक, इन नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी

पटना। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में राजनीतिक हलचल दिनों दिन बढ़ती जा रही है। राजनीतिक दल अभी से चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। इस बीच कांग्रेस ने चुनाव के मद्देनजर 58 पर्यवेक्षकों को बिहार में तैनात किया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अनुमोदन के बाद इस संबंध में पार्टी ने आदेश जारी कर दिया है। पर्यवेक्षकों को विधानसभा वार प्रतिनियुक्त किए जाने की चर्चा है।