पीएम मोदी की सभा में जा रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं की बस का एक्सीडेंट, हादसे में 2 की मौत
बिलासपुर (छत्तीसगढ़)। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से चार राज्यों के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरे की शुरुआत पीएम मोदी छत्तीसगढ़ से कर रहे हैं। इस बीच अब खबर है कि बिलासपुर हाईवे पर एक सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में 2 लोगों के मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि जिस बस का एक्सीडेंट हुआ है वो भाजपा कार्यकर्ताओं की थी और वो सभी पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं की इस बस का एक्सीडेंट बेलतरा के पास हुआ। कार्यकर्ता रायपुर जा रहे थे तभी बिलासपुर हाईवे पर खड़े ट्रेलर से बस जा टकराई। टक्कर काफी जोरदार थी ऐसे में मौके पर ही दो कार्यकर्ताओं की मौत हो गई। वहीं, कई लोग इस हादसे में घायल हो गए। फिलहाल सभी घायलों का रतनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है।
इस हादसे को लेकर एएसपी राहुल देव शर्मा का कहना है कि सभी कार्यकर्ता बस में सवार होकर देश के प्रधानमंत्री के होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। ये सभी अंबिकापुर से रायपुर की ओर जा रहे थे। जब बस बेलतरा के पास पहुंची थी तभी वो अनियंत्रित हो गई और हाईवे पर खड़े ट्रेलर से जा भिड़ी। सुबह करीब 5 बजे हुए इस हादसे के दौरान ज्यादातर सभी नींद में थे। ऐसे में किसी को संभलने तक का मौका नहीं मिला। हादसा काफी जोरदार था ऐसे में टक्कर होते हुए चीख-पुकार मच गई। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
कहा जा रहा है कि जिन दो कार्यकर्ताओं की हादसे में जान गई हो वो जयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम जमदेई निवासी थे। हादसे में भाजपा बिश्रामपुर मण्डल अध्यक्ष लीलू गुप्ता, महामंत्री बिशंभर यादव की हालत गंभीर बनी हुई है। इन्हें बेहतर इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।