कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के आकस्मिक निधन पर नेता प्रतिपक्ष ने जताया शोक

बागेश्वर: उत्तराखंड में सरल स्वभाव और मृदुल भाषी नेता के रूप में पहचाने जाने वाले चंदन राम दास के निधन पर सभी दुखी नजर आ रहे हैं. सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, सभी नेता और मंत्री उनके निधन पर भावुक हो रहे हैं. उन्होंने उनके निधन पर गहरा दुख जताकर शोक जताया है.
इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने दुःख जताते हुआ कहा कि चंदन राम दास आकस्मिक निधन के समाचार से स्तब्ध हूं। उन्होंने कहा कि उनका निधन जनसेवा एवं राजनीति के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति है। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
वहीँ पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने कहा कि रावत यकीन नहीं हो रहा है कि तुम हमें छोड़कर चले गए...अपने साथी और कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास की अचानक मृत्यु की खबर से स्तब्ध पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए अपने दुख को व्यक्त किया है. पूर्व सीएम के साथ ही बीजेपी, कांग्रेस और तमाम नेताओं ने चंदन रामदास के निधन पर शोक जताया है.