लोकसभा चुनाव 2024: अमित शाह का आज यूपी में तूफानी दौरा! बरेली, बदायूं और सीतापुर में गरजेंगे,लखनऊ में तय करेंगे चुनावी रणनीति
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज यूपी में भाजपा के लिए प्रचार करेंगे। वह बरेली, बदायूं और सीतापुर में जनसभा को संबोधित कर भाजपा का प्रचार करेंगे। इसके बाद वह लखनऊ जाएंगे और वहां भाजपा पदाधिकारियों संग बैठक कर चुनावी रणनीति तय करेंगे। वहीं, गृह मंत्री के के बरेली,बदायूं और सीतापुर में आगमन पर खास इंतजाम किए गए हैं। वहीं रैली स्थल पर सुरक्षा के भी खास इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर कड़ी चौकसी रहेगी।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बरेली, बदायूं और सीतापुर में आज जनसभाओं को संबोधित कर विपक्ष पर हमला बोलेंगे। डीप फेक वीडियो का मामला सामने आने के बाद आज वह विपक्ष पर इस मामले को लेकर करारा हमला करेंगे वहीं भाजपा की नीतियों को जनता के सामने रखेंगे। इसके बाद शाम को वह लखनऊ पहुंचेंगे। राजधानी में वह भाजपा पदाधिकारियों के साथ पांचवें चरण के चुनाव को लेकर रणनीति तय करेंगे। इसके साथ ही चुनाव को लेकर पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश भी देंगे. समीक्षा बैठक के बाद अमित शाह लखनऊ में ही रात्रि विश्राम करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में रोड शो और एटा व फिरोजाबाद में जनसभा करेंगे। वहीं गृह मंत्री के दौरे के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। रैली स्थल से लेकर बैठक स्थल तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।