• Home
  • News
  • MLAs had to create ruckus in Tripura Assembly, the speaker showed them the way out, know the whole matter

त्रिपुरा विधानसभा में विधायकों को हंगामा करना पड़ा महंगा, स्पीकर ने दिखाया बाहर का रास्ता, जानिेए पूरा माजरा

  • Awaaz24x7 Team
  • July 07, 2023
MLAs had to create ruckus in Tripura Assembly, the speaker showed them the way out, know the whole matter

त्रिपुरा विधानसभा में उस वक्त बवाल हो गया, जब टिपरा मोथा और बीजेपी के बीच जुबानी जंग अपने चरम पर पहुंच गई। विधानसभा में परिस्थितियां इस कदर विषय हो गई विधासनभा अध्य़क्ष विश्वाबंध सेन ने सीपीआई (एम) विधायक नयन सरकार, कांग्रेस के सुदीप रॉय बर्मन और तीन टिपरा मोथा को सदन में अशांति फैलने की वजह से निलंबित करना पड़ा। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, टिपरा मोथा के तीन निलंबित विधायकों में बृस्वकेतु देबबर्मा, नंदिता रियांग और रंजीत देबबर्मा को भी विधानसभा से निलंबित कर दिया गया है।

दरअसल, टिपरा मोथा के विधायक और बीजेपी के बीच बहस तेज हो गई थी। दोनों के बीच बहस इस कदर बढ़ गई थी कि विधानसभा अध्य़क्ष को बवाल कटाने वाले विधायकों को बाहर का रास्ता दिखाने पड़ा। दरअसल, हुआ यूं था कि विपक्षी दल के नेता अनिमेष देबबर्मा ने विधानसभा में बीजेपी विधायक जादव लक नाथ द्वारा पोर्न फिल्म देखने को मुद्दा उठाया था।

बता दें कि विधानसभा में बीजेपी विधायक द्वारा पोर्न देखने के दौरान वाला वीडियो अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन ध्यान दें कि अभी तक बीजेपी की ओर से इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।


संबंधित आलेख: