• Home
  • News
  • Monthly Swadhyay Mandal organized by Advocates Council, Uttarakhand High Court unit

अधिवक्ता परिषद उत्तराखंड हाईकोर्ट इकाई द्वारा किया गया मासिक स्वाध्याय मंडल का आयोजन

  • Awaaz24x7 Team
  • November 17, 2022
Monthly Swadhyay Mandal organized by Advocates Council, Uttarakhand High Court unit

गुरुवार को अधिवक्ता परिषद उत्तराखंड हाईकोर्ट इकाई द्वारा मासिक स्वाध्याय मंडल का आयोजन किया गया जिसका विषय IPC की धारा 498 A था। सबसे पहले इस विषय पर शोभिक ने अपने विचार रखे । इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता वरिष्ठ अधिवक्ता राम सिंह संभल थे। उनके द्वारा इस विषय में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई और बताया गया कि कई बार दहेज के कई झूठे मामले भी दर्ज किये जाते है,ऐसे मामलों का निवारण किस प्रकार किया जाए उन्होंने इस पर भी प्रकाश डाला । उन्होंने चर्चा के दौरान दहेज उत्पीडन से बचने के लिए सामाजिक जागृति पर ज़ोर दिया,और कहा कि दहेज लेना और देना दोनों ही अवैध है ।

इस कार्यक्रम का संचालन अविदित नौलियाल ने किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य योगेश शर्मा, शशीकांत , उत्तराखण्ड प्रदेश मंत्री भास्कर जोशी ,विजय रावत, बुडोला, अतुल धुसिया,रवि बिष्ट, संचित शर्मा हाईकोर्ट बार के पूर्व सचिव जयवर्धन कांडपाल सहित अन्य अधिवक्तागण उपस्थित थे। कार्यक्रम में इकाई के अध्यक्ष लोकेंद्र डोभा द्वारा मुख्य वक्ता राम सिंह संभल का धन्यवाद अदा किया।


संबंधित आलेख: