बड़ी खबरः बागेश्वर धाम में हुआ बड़ा हादसा! एक श्रद्धालु की मौत, कई लोग घायल

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां छतरपुर में बाबा बागेश्वर धाम आश्रम में बड़ा हादसा हुआ है। खबरों की मानें तो यह हादसा उस समय हुआ जब धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के जन्मदिन के कार्यक्रम की तैयारी चल रही थी। हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई है, जबकि 10 घायल हो गए हैं। सभी का इलाज नजदीकी अस्पताल में किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम की तैयारी के दौरान अचानक टीन सेड गिर पड़ा। टीन के लोहे के एंगल लगने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस वक्त हुआ जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में आरती में शामिल हो रहे थे। उसी दौरान, तेज हवा या निर्माण में खामी के चलते एक भारी टेंट अचानक गिर पड़ा। कुछ लोग टेंट के नीचे दब गए और वहां अफरा-तफरी मच गई। मृतक का नाम श्याम लाल कौशल है और उनकी उम्र 50 वर्ष थी। वह अयोध्या के रहने वाले थे लेकिन उनका मूल गांव उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में है। इनके साथ आसपास रहने वाले परिवार के और भी सदस्य यहां पहुंचे थे।