मुरादाबादः मुस्लिम डॉक्टर ने खरीदा मंदिर के सामने वाला घर! विरोध में उतरे कॉलोनीवासी, जबरदस्त हंगामा
मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद में उस समय हंगामा हो गया, जब एक व्यक्ति द्वारा दूसरे समुदाय के व्यक्ति को अपना मकान बेचा गया। मामला मुरादाबाद की पॉश कॉलोनी टीडीआई सिटी का है। खबरों के मुताबिक यहा रहने वाले डॉ. बजाज नाम के व्यक्ति ने अपना मकान डॉ. इकरा चौधरी को बेच दिया। जब इस बात की भनक कॉलोनी के लोगों को लगी तो वहां हंगामा शुरू हो गया। गुस्साए लोग इसके विरोध में उतर आए और प्रदर्शन करने लगे। लोगों का कहना है कि यहां करीब 450 परिवारों के 1700 से 1800 लोग रहते हैं जोकि एक ही समुदाय से जुड़े हैं। लोगों का ये भी कहना है कि कॉलोनी बसने के समय तय किया गया था कि यहां किसी अन्य समाज की रजिस्ट्री नहीं कराई जाएगी। इसके बाद भी डॉ. बजाज ने ये रजिस्ट्री मुस्लिम समाज के व्यक्ति को करा दी। कॉलोनी के लोगों का ये भी कहना है कि डॉ. बजाज ने जिसे मकान बेचा है उसके पड़ोसी ने उनको ऑफर दिया था कि घर वो खरीद लेंगे, लेकिन फिर भी चोरी से मकान बेच दिया। फिलहाल कॉलोनी वासियों का कहना है कि हमने प्रशासन और भाजपा विधायक से इस मामले में बात की है ताकि रजिस्ट्री वापस हो और जो उसका पैसा है वो कॉलोनीवासी मिलकर देने को तैयार हैं, लेकिन किसी भी दूसरे समाज के व्यक्ति को नहीं आने देंगे। फिलहाल मामले को लेकर लोगों में आक्रोश है और लोग डॉ. बजाज को कोस रहे हैं।