नैनीताल: माँ नयना देवी मन्दिर परिसर में चल रही श्रीमद भागवत कथा का पांचवा दिन, 28 मई तक चलेगी कथा

नैनीताल। आज ज्येष्ठ शुक्ल षष्ठी को श्री माँ नयना देवी मन्दिर परिसर में चल रही श्री मद भागवत कथा का पांचवा दिन था। व्यास गद्दी पर विराजमान सुप्रसिद्ध विद्वान आचार्य भुवन चन्द्र त्रिपाठी ने कथा आगे बढ़ाते हुए महाभारत मे श्रीखण्डी की कथा व कर्ण के जन्म पर वर्णन किया। प्रतिदिन सैकड़ो श्रद्धालु श्री मद भागवत कथा का श्रवण कर रहे हैं। किन्तु इससे अधिक लोकप्रिय यह कथा ऑनलाइन हो रही है, जहाँ इस कथा ने सारे कीर्तिमान तोड़ दिये हैं। मन्दिर सलाहकार समिति के सदस्य राजीव दुबे के तकनीकी निर्देशन में 'नयना देवी मन्दिर' के फेसबुक पेज पर हो रहा है।
आज प्रातः की नियमित पंचदेव पूजा और देवी पूजन में स्थायी रूप से बैठे मनोज चौधरी व देवेंद्र जोशी यजमान के रूप में भागीदारी की। भागवत कथा 28 मई तक चलेगी। 29 मई को मन्दिर के 140वें स्थापना दिवस के कार्यक्रमों के साथ कथा का समापन होगा।