• Home
  • News
  • PM Modi laid the foundation stone of Kalki Dham temple, there will be ten sanctum sanctorum in the temple

पीएम मोदी ने किया कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास,मंदिर में होंगे दस गर्भगृह

  • Tapas Vishwas
  • February 22, 2024
PM Modi laid the foundation stone of Kalki Dham temple, there will be ten sanctum sanctorum in the temple

पीएम मोदी आज यूपी के संभल दौरे में है। जहां उन्होनें कल्कि धाम में मंदिर का शिलान्यास किया। वैदिक मंत्रों के साथ पीएम मोदी ने कल्कि धाम मंदिर का भूमि पूजन किया। इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और आचार्य प्रमोद कृष्णम भी बैठे हुए नजर आए। इस मंदिर को श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट की तरफ से बनाया जा रहा है। इसके अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देशभर से 11000 से ज्यादा साधु-संत पहुंचे हैं। साथ ही, कई धार्मिक नेता और गणमान्य व्यक्ति भी मंदिर के शिलन्यास कार्यक्रम में मौजूद हैं। भूमि पूजन के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने स्वागत भाषण में कहा कि हमारे धर्मग्रंथों में लिखा है कि जब तक अधर्म और पाप अपने चरम पर पहुंचा, तब तक अर्धमियों का नाश करने के लिए भगवान अवतरित हुए हैं। उन्होनें आगे कहा कि त्रेता युग में राम ने अयोध्या में जन्म लिया, द्वापर में भगवान कृष्ण ने मथुरा में जन्म लिया और अब कलियुग में भगवान कल्कि संभल की धरती में अवतार लेंगे। इस दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले 10 सालों में हमने एक नया भारत देखा है। भारत देश विकास के पथ पर काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। सीएम योगी ने कहा आज वैश्विक मंच पर सबका सम्मान है। देश की सभी सीमाएं एकदम सुरक्षित हैं। कल्कि धाम शिलान्यास कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि संबल जिले की इस धरती का मैं हृदय से स्वागत करता हूं। यहां के लोगों का अभिनंदन देखकर गदगद हूं। उन्होंने कहा कि कल्कि धाम के शिलान्यास का सौभाग्य उन्हें मिला है। विश्वास है कि यह भारतीय आस्था के एक और विराट केंद्र के रूप में उभर कर सामने आएगा। 18 साल की प्रतीक्षा के बाद यह अवसर आया है। कहा कि कुछ लोग अच्छे कार्य उनके लिए ही छोड़ गए हैं। आगे भी जितने अच्छे काम रह गए हैं, उनको भी संतों और जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से हम पूरा करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभल में हिंदू तीर्थस्थल कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस मंदिर में दस गर्भगृह होंगे। सभी स्वरुपों की एक साथ स्थापना हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज छत्रपति शिवाजी महाराज की जन्म-जयंती भी है। ये दिन इसलिए और भी पवित्र और प्रेरणादायक हो जाता है। आज हम देश में जो सांस्कृतिक पुनरोदय देख रहे हैं, अपनी पहचान पर गर्व कर रहे हैं, ये प्रेरणा हमें छत्रपति शिवाजी महाराज से ही मिलती है। मैं इस अवसर पर छत्रपति शिवाजी महाराज के चरणों में श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कई एकड़ में फैला ये विशाल धाम कई मायनों में विशिष्ट होने वाला है। ये ऐसा मंदिर होगा, जिसमें 10 गर्भगृह होंगे और भगवान के सभी 10 अवतारों को विराजमान किया जाएगा। 10 अवतारों के माध्यम से हमारे शास्त्रों ने केवल मनुष्य ही नहीं बल्कि अलग-अलग स्वरूप में ईश्वर या अवतार को प्रस्तुत किया। हमने हर जीवन में ईश्वर की ही चेतना के दर्शन किए। उन्होंने कहा कि इस पवित्र आयोजन का माध्यम भगवान ने उन्हें बनाया है।


संबंधित आलेख: