• Home
  • News
  • Ramnagar: Thieves entered the temple near Kotwali! Silver umbrella and bell stolen, questions raised on police functioning

रामनगरः कोतवाली के पास मंदिर में घुसे चोर! चांदी का छत्र और घंटिया चुराई, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

  • Awaaz Desk
  • September 08, 2024
Ramnagar: Thieves entered the temple near Kotwali! Silver umbrella and bell stolen, questions raised on police functioning

रामनगर। रामनगर कोतवाली से महज कुछ ही दूरी पर स्थित गायत्री देवी मंदिर में चोरों ने सेंधमारी की है। शनिवार की देर रात कोतवाली से महज कुछ दूरी पर स्थित श्री नागा बाबा मंदिर परिसर में स्थित गायत्री मंदिर का अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चांदी का छत्र तथा घंटिया के अलावा बर्तन व अन्य सामान चोरी कर लिया। बताया जाता कि 15 दिन पूर्व भी इस मंदिर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की गई थी, जिसकी लिखित सूचना मंदिर के महंत द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई थी, लेकिन पुलिस ने तहरीर तक रिसीव नहीं की। रविवार को मंदिर में चोरी की घटना को लेकर डॉक्टर निशांत पपनै व कुछ लोग कोतवाली पहुंचे और उन्होंने मंदिर में हुई चोरी की घटना पर नाराजगी जताते हुए पुलिस की कार्य प्रणाली पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ रही चोरियों की घटनाओं से लगता है कि चोरों में पुलिस का कोई भी खौफ नहीं रहा। वहीं कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज नयाल ने आश्वासन दिया कि इन चोरिया का शीघ्र खुलासा किया जाएगा।


संबंधित आलेख: