• Home
  • News
  • Tragic accident: BMW hits bike! Senior Finance Ministry official dies

दुखद हादसाः बीएमडब्ल्यू ने बाइक को मारी टक्कर! वित्त मंत्रालय के सीनियर अधिकारी की मौत

  • Awaaz Desk
  • September 15, 2025
Tragic accident: BMW hits bike! Senior Finance Ministry official dies

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में वित्त मंत्रालय के सीनियर अधिकारी नवजोत सिंह की मौके पर मौत हो गई। ये हादसा धौलाकुआं के पास रिंग रोड पर हुआ है। जहां दिल्ली छावनी मेट्रो स्टेशन के पास एक बीएमडब्ल्यू ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में मृतक की पत्नी सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में उप सचिव नवजोत सिंह के रुप में हुई है। वह दिल्ली के हरि नगर के रहने वाले थे। पुलिस ने कहा कि धौलाकुआं-दिल्ली कैंट मेट्रो स्टेशन के मेट्रो पिलर संख्या 67 के पास ट्रैफिक जाम के बारे में तीन पीसीआर कॉल मिली। मौके पर पहुंची पुलिस की एक टीम को सड़क पर बीएमडब्ल्यू कार और सड़क के डिवाइडर के पास खड़ी एक मोटरसाइकिल मिली। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि एक महिला कार चला रही थी, जब उसने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। पुलिस ने कहा कि वित्त मंत्रालय के अधिकारी नवजोत सिंह मोटरसाइकिल चला रहे थे। उन्हें नजदीकी अस्पतालों में ले जाने के बजाय, जीटीबी नगर स्थित न्यूलाइफ अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया, जो दुर्घटनास्थल से 17 किलोमीटर दूर है। मृतक की पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हैं। अस्पताल में भर्ती हैं। दोनों बाइक पर सवार थे। पुलिस ने कहा कि दुर्घटना में बीएमडब्ल्यू चालक और उसके पति को भी चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके बयान अभी दर्ज नहीं किए गए हैं। कार सवार दोनों गुरुग्राम के रहने वाले हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त बीएमडब्ल्यू और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया गया है।


संबंधित आलेख: