• Home
  • News
  • Uttarakhand: Dikshita of Haldwani got 58th rank in UPSC exam! Divisional Commissioner Rawat reached his residence and congratulated Meenakshi, a resident of Damuvadhunga.

उत्तराखण्डः यूपीएससी परीक्षा में हल्द्वानी की दीक्षिता ने प्राप्त की 58वीं रैंक! मण्डलायुक्त रावत ने आवास पर पहुंचकर दी शुभकामनाएं, दमुवाढूंगा निवासी मीनाक्षी को भी दी बधाई

  • Awaaz24x7 Team
  • May 24, 2023
Uttarakhand: Dikshita of Haldwani got 58th rank in UPSC exam! Divisional Commissioner Rawat reached his residence and congratulated Meenakshi, a resident of Damuvadhunga.

हल्द्वानी। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में पीलीकोठी बृजवासी कालोनी निवासी दीक्षिता जोशी द्वारा यूपीएससी परीक्षा में 58वीं रैंक हासिल करने पर आयुक्त दीपक रावत ने उन्हें बधाई दी। दीक्षिता ने आयुक्त को बताया कि उन्होंने आर्यमान बिडला स्कूल हल्द्वानी से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात पंतनगर विश्वविद्यालय से बीटेक तथा हिमाचल से एमटेक की परीक्षा उत्तीर्ण की। आयुक्त ने दीक्षिता जोशी को शुभकामनायें देते हुये कहा कि उन्होंने परीक्षा की तैयारी आवास से ही की है यह हमारे नौजवान बच्चों के लिए एक अच्छी सीख है। उन्होंने कहा कि बडे शहरों के साथ ही छोटे शहरों के बच्चे भी अपनी लगन व मेहनत से कोई भी मुकाम हासिल कर सकते हैं। उन्होंने दीक्षिता जोशी के पिताजी इंदु कुमार जोशी एवं माताजी दीपा जोशी के साथ ही पूरे परिवार को शुभकामनायें दी। इसके पश्चात सिविल सेवा परीक्षा में जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा निवासी मीनाक्षी आर्या के 444रैंक आने पर आयुक्त दीपक रावत ने उनके आवास पर जाकर बधाई दी। मीनाक्षी आर्या ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाडी से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की। इसके पश्चात श्रीनगर गढवाल से बीटेक किया। आयुक्त ने मीनाक्षी आर्या को शुभकामनायें देते हुये कहा कि जो कार्य लगन व मेहनत से किया जाता है उसमें सफलता जरूर मिलती है। उन्होंने स्वयं अध्ययन कर इस सफलता को अर्जित किया है। उन्होंने मीनाक्षी के पिताजी दीवान राम, माताजी जानकी देवी के साथ ही पूरे परिवार को शुभकामनायें दी।


संबंधित आलेख: