• Home
  • News
  • Uttarakhand: Nainital echoed with the chants of Jai Shri Ram! Programs were organized at various places, amazing enthusiasm was seen among the devotees.

उत्तराखण्डः जय श्रीराम के जयकारों से गूंजा नैनीताल! जगह-जगह हुए कार्यक्रम, भक्तों में दिखा गजब का उत्साह

  • Awaaz Desk
  • January 22, 2024
Uttarakhand: Nainital echoed with the chants of Jai Shri Ram! Programs were organized at various places, amazing enthusiasm was seen among the devotees.

नैनीताल। अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह देखने को मिल रहा है। भारत आज एक बार फिर दिवाली मना रहा है। उत्तराखंड के नैनीताल में भी राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में पूरे शहर को मालाओं से सजाया गया। इस दौरान नैनीताल के तल्लीताल स्थित दर्शन पार्क में पूजा अर्चना  कर खिचड़ी का भंडारा आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में राम मंदिर निर्माण का संकल्प लेने वाले पूर्व शिव सेना/बजरंग दल के नेता प्रदीप बोरा, राजेश वर्मा, जितेंद्र पांडे, तारा कनवाल, विजय बिष्ट, दयाल कनवाल, दीपक कनवाल, शिवराज बिष्ट सहित तमाम रामभक्त मौजूद रहे, जिन्होंने भंडारे और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। 

दर्शन पार्क के अलावा आज नैनीताल के हनुमानगढ़ी में दीपोत्सव, आतिशबाजी, मिष्ठान वितरण, नयना देवी मंदिर, श्री राम सेवक सभा में अखंड रामायण पाठ और भंडारा, सरस्वती रेस्टोरेंट में पूरी सब्जी का भंडारा,गंगनाथ मंदिर, तल्लीताल नव ज्योति क्लब में सुंदरकांड पाठ, हरिनगर स्थित वाल्मीकि मंदिर में प्रसाद वितरण, तल्लीताल वैष्णव देवी मंदिर में देवी पूजा, हनुमान मंदिर बल्दियाखान में भी हनुमान चालीसा का पाठ दीपदान और प्रसाद वितरण किया गया। इसके साथ साथ घरों में भी आज दिवाली जैसा ही माहौल बना हुआ है। लोगो ने अपने घरों को मालाओं से सजाया है,रात को पटाखे फोड़ कर, दीप जलाकर त्योहार के रूप में आज के दिन को मनाया जायेगा।


संबंधित आलेख: