• Home
  • News
  • Uttarakhand: Now even those who voluntarily convert their religion in the state will have to submit an application to the DM! The application will have to be presented before the District Magistrate within 21 days, the bill placed on the table

उत्तराखण्डः प्रदेश में अब स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन करने वालों को भी डीएम को देनी होगी अर्जी! अर्जी देने के 21 दिन के भीतर जिलाधिकारी के समक्ष होना पड़ेगा पेश, सदन पटल पर रखा विधेयक

  • Awaaz24x7 Team
  • November 30, 2022
Uttarakhand: Now even those who voluntarily convert their religion in the state will have to submit an application to the DM! The application will have to be presented before the District Magistrate within 21 days, the bill placed on the table

देहरादून। प्रदेश में जबरन धर्मांतरण के मामलों को रोकने के लिए सरकार ने उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता (संशोधन) विधेयक 2022 को सदन के पटल पर रखा। ऐसे में अब अगर उत्तराखण्ड में कोई व्यक्ति स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन करता है तो उसे दो माह के भीतर जिलाधिकारी को अर्जी देनी होगी और धर्म परिवर्तन करने की अर्जी देने के 21 दिन के भीतर संबंधित व्यक्ति को डीएम के समक्ष पेश होना पड़ेगा। इसके अलावा जबरन धर्मांतरण की शिकायत कोई भी व्यक्ति दर्ज कर सकता है। बता दें कि इस विधेयक में जबरन धर्मांतरण पर सख्त सजा और जुर्माने का प्रावधान किया जा रहा है। कानून अस्तित्व में आते ही जबरन धर्मांतरण गैर जमानती अपराध होगा। सामूहिक धर्मांतरण में दोष साबित होने पर 3 से 10 साल की सजा और 50 हजार जुर्माना किया जाएगा जबकि एक व्यक्ति के धर्मांतरण पर 2 से 7 साल की सजा 25 हजार जुर्माना होगा। सरकार ने संशोधन विधेयक में जबरन धर्मांतरण पर सजा की अवधि बढ़ाई है। साथ ही पीड़ितों को कोर्ट के माध्यम से पांच लाख रुपये की प्रतिपूर्ति की जाएगी। कानून अस्तित्व में आते ही प्रदेश में धर्मांतरण का कानून अब संज्ञेय व गैर जमानती अपराध की श्रेणी में आएगा। विधेयक में यह भी प्रावधान किया गया कि यदि कोई व्यक्ति अपनी स्वेच्छा से धर्म परिवर्तन करता है तो दो माह के भीतर धर्म परिवर्तन की घोषणा डीएम को अर्जी देकर करनी होगी।


संबंधित आलेख: