उत्तराखण्डः आसाम आर्मी से भागा जवान खटीमा से गिरफ्तार! कारतूस और बंदूक बरामद, आर्मी कैंप को भेजी जानकारी
खटीमा। उधम सिंह नगर जिले के खटीमा कोतवाली पुलिस ने भारी मात्रा में कारतूस और बंदूक के साथ एक जवान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने खटीमा चौराहे पर स्थित एक होटल में रह रहे आर्मी कैंप से भागे सेना के जवान को अपनी हिरासत में लिया है। पुलिस टीम ने आर्मी कैंप आसाम से भागे सेना के जवान के पास से इंसास रायफल व 60 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार सेना का जवान सूरज चंद्र जोशी निवासी चंपावत बंगाल इंजीनियरिंग का बताया जा रहा है, जो की वर्तमान में आसाम में तैनात था। सेना का जवान आर्मी कैंप से अपनी ड्यूटी के दौरान इंसास रायफल व 60 जिंदा कारतूस लेकर खटीमा भाग कर पहुंच होटल में रुका था। जिसे खटीमा पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर नगर स्थित होटल के कमरे से हिरासत में ले लिया है। वहीं जवान को रायफल के साथ हिरासत में लेने की सूचना आसाम स्थित आर्मी कैंप के अधिकारियों को दे दी गई है। आर्मी जवान से प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार सेना के जवान सूरज जोशी चम्पावत जनपद का निवासी है।