• Home
  • News
  • Uttarakhand: Suspicious death of a teenager in a disabled school in Ramnagar! There was a stir, police started investigation

उत्तराखण्डः रामनगर के दिव्यांग स्कूल में किशोर की संदिग्ध मौत! मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

  • Awaaz Desk
  • December 10, 2024
Uttarakhand: Suspicious death of a teenager in a disabled school in Ramnagar! There was a stir, police started investigation

रामनगर। रामनगर से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां ग्राम बसई स्थित यूएस आर इंदूमान समिति द्वारा संचालित दिव्यांग विद्यालय में मंगलवार को एक 13 वर्षीय दिव्यांग किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। किशोर की मौत से विद्यालय प्रबंधन में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। हालांकि स्कूल प्रबंधन का कहना है कि मृतक दिव्यांग किशोर कई दिन से बीमार चल रहा था और खाना भी नहीं खा रहा था, उसका उपचार रामनगर के सरकारी अस्पताल से चल रहा था। इसी बीच आज उसकी मौत हो गयी। इस मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि सरकारी अस्पताल से कोतवाली पुलिस को एक मेमो प्राप्त हुआ था जिसमें 13 वर्षीय दिव्यांग किशोर की मृत्यु दर्शाया गया था। उन्होंने बताया कि अस्पताल से जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम को सरकारी अस्पताल भेजा गया, जहां पुलिस द्वारा मृतक दिव्यांग किशोर का पंचनामा भरने के बाद शव का डॉक्टर की पैनल की टीम द्वारा पोस्टमार्टम करने की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाल ने बताया कि यह दिव्यांग किशोर को 6 वर्ष पहले हरिद्वार जनपद की कनखल पुलिस द्वारा रेस्क्यू करने के दौरान एक संस्था के माध्यम से विधिवत कार्रवाई के बाद रामनगर के इस दिव्यांग स्कूल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस द्वारा हर तथ्य पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। 


संबंधित आलेख: