उत्तराखण्डः टनकपुर के उचौलीगोठ में हाथियों का आंतक! फसलों को पहुंचा रहे खासा नुकसान, वन विभाग लगायेगा सोलर फेंसिंग वायर

टनकपुर। यहां ग्रामीण क्षेत्रों में हाथी द्वारा आए दिन फसलों को खासा नुकसान पहुंचाया जा रहा है। हाथियों के प्रवेश से अब ग्रामीणों की जान पर भी बन आई है। कल रात हाथियों ने उचौलीगोठ में फसल बर्बाद कर दी। इस दौरान घरों के बाहर आंगन में हाथी घूमते दिखाई दिए, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि कल रात्रि गांव में दो शादी समारोह थे इस दौरान हाथी गांव में विचरण कर रहा था, जिससे लोग झुंड बनाकर चल रहे थे। आलम यह है कि रात को ग्रामीण घरों से बाहर निकलने में भी डर रहे है। इसी विषय पर आज उचोलीगोठ में उत्तराखंड वन विभाग भारतीय वन्यजीव संस्थान की एक समन्वय बैठक की गई। बैठक में हल्द्वानी वन प्रभाग के प्रभागधिकारी निदेशक बाबू लाल ने गांव की समस्याओं को सुना। साथ ही बैठक में भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून से डॉ. नवीन चंद जोशी भी शामिल रहे। डीएफओ बाबू लाल द्वारा उचौलीगोठ में मार्च माह तक 3 किलोमीटर तक जंगल की तरफ से सोलर फेंसिंग वायर लगाने की बात कही गई। मगर ग्रामीणों ने हफ्ते भर में सोलर फेंसिंग लगाने की मांग रखी है। इस दौरान गणेश महर ने समस्त ग्रामीणों के साथ फेंसिंग लगाने हेतु ज्ञापन भी सौंपा। प्रधान प्रतिनिधि गणेश महर ने बताया कि गांव में हाथियों के साथ हिरण, सूअर, बंदर भी उनकी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ग्रामीणों ने डीएफओ बाबूलाल द्वारा जल्द सोलर फेंसिंग वायर लगाने के आश्वासन पर उनका आभार व्यक्त किया। इस दौरान सभा में टनकपुर वन विभाग स्टाफ के साथ गणेश महर, गीता चंद्र, निर्मला महर, पान सिंह, बिशन सिंह, नाथ सिंह, दीपक सिंह, चंचल सिंह आदि मौजूद रहे।