• Home
  • News
  • Bahraich: India-Nepal border SSB launched checking campaign! Big success, woman arrested with hashish

बहराइचः भारत-नेपाल सीमा एसएसबी ने चलाया चेकिंग अभियान! मिली बड़ी सफलता, चरस के साथ महिला गिरफ्तार

  • Awaaz Desk
  • December 28, 2024
Bahraich: India-Nepal border SSB launched checking campaign! Big success, woman arrested with hashish

बहराइच। 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने 2.3 किलोग्राम चरस के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला से पूछताछ करने के बाद एसएसबी की टीम ने उसे रुपैडिहा पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जानकारी के मुताबिक बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट राज रंजन के सतत पर्यवेक्षण और डिप्टी कमांडेंट दिलीप कुमार के नेतृत्व में यूपी पुलिस के साथ एसएसबी की टीम चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी टीम ने एक नेपाली महिला को रोककर उसकी तलाशी ली गयी। तलाशी लेने पर महिला के पास से भारी मात्रा में चरस बरामद हुई। पूछताछ में उसने अपना नाम मनमाली घर्ती बताया। इसके बाद टीम ने महिला को गिरफ्तार कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। फिलहाल पुलिस टीम महिला से पूछताछ कर रही है। बटालियन के कमांडेंट राज रंजन ने बताया कि अवैध आवागमन, बढती तस्करी को मद्देनजर रखते हुए सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। एसएसबी जवानों द्वारा भारत-नेपाल सीमा पर लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। 


संबंधित आलेख: