• Home
  • News
  • Big Breaking: Chairman Dhankhar got angry with the opposition's sloganeering! I am not able to sit here and leave the chair.

बिग ब्रेकिंगः विपक्ष की नारेबाजी से नाराज हुए सभापति धनखड़! मैं अपने आप को यहां बैठने में सक्षम नहीं पा रहा हूं बोलकर छोड़ी कुर्सी

  • Awaaz Desk
  • August 08, 2024
Big Breaking: Chairman Dhankhar got angry with the opposition's sloganeering! I am not able to sit here and leave the chair.

नई दिल्ली। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ आज उस समय खासे नाराज हो गए जब विपक्ष द्वारा नारेबाजी की गई। गुरूवार को जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, उन्होंने कहा कि जो मैं हाल के दिनों में देख रहा हूं उसमें मुझ पर लगातार हमला किया जा रहा है। मेरे खिलाफ गलत टिप्पणी की जा रही है। एक अखबार में भी मेरे खिलाफ लेख लिखा गया। सदन में रोज-रोज मेरा अपमान किया जा रहा है। सभापति ने नाराज होकर कहा कि मैं अपने आप को यहां बैठने में सक्षम नहीं पा रहा हूं, इसलिए कुछ समय से लिए यहां से जा रहा हूं। विनेश फोगाट के ओलंपिक से बाहर होने के मामले को लेकर राज्यसभा में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष इस मामले में को लेकर हंगामा करने लगा। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस मामले को राज्यसभा में उठाने की कोशिश की। हालांकि सभापति ने इसकी इजाजत नहीं थी। इसके बाद टीएमसी के नेता डेरेक ओब्रायन ने इस मामले को उठाना चाहा। इस पर सभापति ने उन्हें चेतावनी थी। सभापतिने कहा कि अगर उन्होंने दोबारा ऐसा किया तो उन्हें सदन से बाहर कर दिया जाएगा। विपक्षी दलों ने इसके बाद सदन से वॉक आउट कर दिया। राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ काफी नाराज नजर आए। उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस की वरिष्ठतम नेता भी इस सदन की सदस्य हैं, जो मैं हाल के दिनों में देख रहा हूं और जिस तरह से चुनौती शब्दों से, पत्र के माध्यम से, अखबार के माध्यम से दी जा रही है। एक प्रमुख अखबार, उसका मैं नाम नहीं लेना चाहता हूं। कितनी गलत टिप्पणी की है मैंने देखा है। मुझे लगातार चुनौती दी जा रही है। यह चुनौती सभापति के पद को दी जा रही है। ये चुनौती इसलिए दी जा रही है कि जो व्यक्ति इस पद पर बैठा है वो इसके लायक नहीं है, ऐसा ये लोग सोचते हैं। दुखी मन से… मैं कुछ समय के लिए अपने आप को यहां बैठने में सक्षम नहीं पा रहा हूं।’


संबंधित आलेख: