• Home
  • News
  • Big news: Controversy over BBC documentary! Uproar in Delhi University, NSUI members and students detained

बड़ी खबरः बीबीसी डॉक्युमेंट्री पर बढ़ा विवाद! दिल्ली यूनिवर्सिटी में हुआ बवाल, हिरासत में लिए गए एनएसयूआई के सदस्य और छात्र

  • Awaaz24x7 Team
  • January 27, 2023
Big news: Controversy over BBC documentary! Uproar in Delhi University, NSUI members and students detained

नई दिल्ली। बीबीसी डॉक्युमेंट्री को लेकर विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आज दिल्ली यूनिवर्सिटी में विरोध प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई के छात्र और सदस्यों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। साथ ही यूनिवर्सिटी के आर्ट फैकल्टी के बाहर धारा 144 लागू कर दी है। उत्तर दिल्ली की एडीसीपी रश्मि शर्मा ने बताया कि जो सार्वजनिक व्यवस्था और शांति व्यवस्था में अवरोध उत्पन्न करता है, उस पर पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ती है और ऐसा ही आज किया जा रहा है। जेएनयू और जामिया मिलिया इस्लामिया में प्रदर्शन होने के बाद NSUI-KSU संगठन ने दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में 2002 के गोधरा दंगों पर बनी विवादास्पद बीबीसी डाक्युमेंट्री की स्क्रीनिंग आयोजित करने का आह्वान किया था। विश्वविद्यालय प्रशासन ने आर्ट फैकल्टी के बाहर डॉक्युमेंट्री की स्क्रीनिंग की इजाजत नहीं दी है। इसे लेकर विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर रजनी अब्बी ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद एनएसयूआई के छात्रों और सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन चालू कर दिया। इस दौरान मौके पर पुलिस भी पहुंच गई और कई छात्रों को हिरासत में लिया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस ने फैकल्टी के बाहर धारा 144 लागू कर दी है।


संबंधित आलेख: