• Home
  • News
  • Big news: Thousands of people cheated on the pretext of online work from home! Arrest of three accused, racket strings linked to China and Dubai

बड़ी खबरः ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम के बहाने हजारों लोगों से ठगी! तीन आरोपियों की गिरफ्तारी, चीन और दुबई से जुड़े रैकेट के तार

  • Awaaz24x7 Team
  • January 28, 2023
 Big news: Thousands of people cheated on the pretext of online work from home! Arrest of three accused, racket strings linked to China and Dubai

नई दिल्ली। आनलाइन वर्क फ्रॉम होम के बहाने देशभर में ग्यारह हजार से ज्यादा लोगों से ठगी कर चुके एक इंटरनेशनल रैकेट का खुलासा हुआ है। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके तार चीन और दुबई से जुड़े होने के सबूत मिले हैं। आरोपियों के खातों में करीब 15 लाख की रकम भी पुलिस ने फ्रीज कर दी है। DCP आउटर नार्थ डिस्ट्रिक्ट देवेश कुमार महला ने बताया नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर रोहिणी निवासी महिला ने शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें बताया गया उनसे अमेजन कंपनी के लिए ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम के एवज में एक लाख 18 हजार रुपए ठगे गए हैं। उन्हें इंस्टाग्राम पर दिए गए विज्ञापन के जरिए लुभाया गया था। इस बाबत केस दर्ज किया गया। जांच में पता चला कि जिस टेलीग्राम आईडी का लिंक शिकायतकर्ता को भेजा गया था, वह बीजिंग, चीन से ऑपरेट हो रही थी। पुलिस ने NPCI और कोटक महिंद्रा बैंक को मेल लिख संदिग्ध लेनदेन के लाभार्थी का विवरण मांगा था। बैंक से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पता चला कि पीड़ितों से पैसे जमा करने के लिए उस दिन कृष्णा एंटरप्राइजेज के नाम से एक शेल कंपनी के खाते का उपयोग किया गया था। जांच के दौरान यह भी पाया गया कि 22 सितंबर 2022 को एक ही दिन में कुल 5 करोड़ से ज्यादा रुपए जमा किए गए थे। कृष्णा एंटरप्राइजेज के आगे के मनी ट्रेल में यह पता चला कि पूरी राशि को सात अलग-अलग कंपनियों के माध्यम से आगे बढ़ाया गया था। पैसे की हेराफेरी क्रिप्टो करेंसी के जरिए विदेशी खातों में भेजी गई।


संबंधित आलेख: