• Home
  • News
  • Opinion: Former Delhi CM Sisodia said a big thing on Teacher's Day! Teacher's salary should be more than that of IAS officer, mention of Germany and Switzerland

विचारः शिक्षक दिवस पर दिल्ली के पूर्व सीएम सिसोदिया ने कही बड़ी बात! आईएएस अफसर से ज्यादा होनी चाहिए टीचर की सैलरी, जर्मनी और स्वीट्जरलैंड का किया जिक्र

  • Awaaz Desk
  • September 06, 2024
Opinion: Former Delhi CM Sisodia said a big thing on Teacher's Day! Teacher's salary should be more than that of IAS officer, mention of Germany and Switzerland

नई दिल्ली। शिक्षक दिवस के मौके पर दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शिक्षकों की सैलरी को लेकर बड़ी बात कही। इस दौरान सिविक सेंटर में आयोजित समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि एक प्रगतिशील देश में एक शिक्षक का वेतनमान एक आईएएस अधिकारी से अधिक होता है। हम अक्सर शिक्षकों से कहते हैं कि देश का भविष्य बनाना उनके हाथ में है, लेकिन नीति निर्माताओं के रूप में हमें भी अपना काम करना होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को जर्मनी और स्विट्जरलैंड जैसे देशों की तरह आईएएस अधिकारियों से अधिक वेतन दिया जाना चाहिए।
इस दौरान सिसोदिया ने कहा कि जर्मनी में एक शिक्षक की औसत वार्षिक आय लगभग 72 लाख रुपये है, जबकि नौकरशाह औसतन 71 लाख रुपये कमाते हैं। स्विट्जरलैंड में भी यही स्थिति है। वे देश शिक्षकों पर निवेश करने के मामले में आगे हैं। भारत में शिक्षकों को प्रति वर्ष 12-15 लाख रुपये का भुगतान किया जाता है। हमें इस बारे में कुछ करने की जरूरत है। इस दौरान शहर के कई शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
वहीं शिक्षक दिवस के मौके पर दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने त्यागराज स्टेडियम में राज्य शिक्षक पुरस्कार 2024 में 123 चयनित शिक्षकों के प्रयासों को मान्यता दी। पांच एससीईआरटी शिक्षकों, 15 प्रिंसिपल या उप-प्रिंसिपल और सरकारी स्कूलों के 52 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। पुरस्कारों के दूसरे दौर में 51 पुरस्कार विजेताओं का चयन किया गया, जिनमें शिक्षा मंत्री द्वारा नामित शिक्षक भी शामिल थे। इस दौरान पुरस्कार विजेताओं ने अपनी यात्रा की यादें साझा कीं।


संबंधित आलेख: