• Home
  • News
  • Sensational: When husband stopped her from making a reel, newly married woman jumped in front of a train! Marriage took place 7 months ago, mourning spread in two families

सनसनीखेजः पति ने रील बनाने से रोका तो ट्रेन के आगे कूद गई नवविवाहिता! 7 माह पहले हुई थी शादी, दो परिवारों में पसरा मातम

  • Awaaz Desk
  • December 28, 2024
Sensational: When husband stopped her from making a reel, newly married woman jumped in front of a train! Marriage took place 7 months ago, mourning spread in two families

महोबा। यूपी के महोबा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां इंस्टाग्राम पर रील बनाना एक नवविवाहिता की मौत का कारण बन गया। बताया जाता है कि पति के रील बनाने से मना करने पर नवविवाहिता ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। उसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ मिला तो हड़कंप मच गय। कुछ महीने पहले ही मृतिका की शादी हुई थी, ऐसे में उसके आत्महत्या करने से परिवार में मातम पसरा हुआ है। पूरा मामला महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के जुखा इलाके का है। यहां सात महीने पहले हुई शादी की खुशियां इंस्टाग्राम रील के चलते मातम में बदल गई हैं। रील की सनक रियल जिंदगी में इस कदर भारी पड़ी कि नवविवाहिता ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे डाली। लाड़पुर गांव में रहने वाला शफीक महोबा मुख्यालय के जुखा इलाके में किराए के मकान में रहकर अंडे का ठेला लगाने का काम करता है। कुछ महीने पहले ही 20 साल की जुलैखा से उसकी शादी हुई थी। नवविवाहित दंपत्ति खुशी खुशी अपना जीवन व्यतीत कर रहे थे मगर रील बनाने को लेकर दोनों में रोजाना विवाद होने लगा। बताया जाता है की शादी के बाद से जुलैखा पति को कम समय देती थी और इंस्टाग्राम में फिल्मी गानों पर रील बनाया करती थी। यही रील बनाना शफीक को पसंद नहीं था। शफीक बताता है कि बीती रात वह अंडे का ठेला लगाकर घर वापस लौटा तो पत्नी खाना बनाने की जगह पर इंस्टाग्राम में रील बना रही थी। जब उसने उसे रील बनाने के लिए मना किया तो बहस छिड़ गई। खाना खाने के बाद दोनों सोने चले गए, मगर अचानक देर रात जुलेखा घर से चली गई। शफीक ने पत्नी को न देख उसकी तलाश शुरू कर दी। सुबह तक पत्नी का कोई पता नहीं चला तो ऐसे में उसने पुलिस को सूचना दी। नवविवाहिता की तलाश शुरू की गई। काफी खोजबीन के बाद उसका शव महोबा- खजुराहो रेलवे ट्रैक पर क्षत विक्षिप्त हालत में पड़ा हुआ मिला। शफीक ने बताया कि रील बनाने से मना करने पर उसकी पत्नी ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दी है।


संबंधित आलेख: