• Home
  • News
  • Uttarakhand: Case of assault on BJP leader's son by entering the house! Police arrested two criminals with reward, SSP revealed

उत्तराखण्डः घर में घुसकर भाजपा नेत्री के बेटे के साथ मारपीट का मामला! पुलिस ने गिरफ्तार किए दो इनामी बदमाश, एसएसपी ने किया खुलासा

  • Awaaz Desk
  • September 05, 2024
Uttarakhand: Case of assault on BJP leader's son by entering the house! Police arrested two criminals with reward, SSP revealed

रुद्रपुर। बीती 18 अगस्त को मेट्रोपोलिस कालोनी में भाजपा नेत्री के बेटे के घर में घुसकर मारपीट करने वाले दो और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर 25-25 हजार रूपये का इनाम था। आरोपियों से एक तमंचा और मारपीट के दौरान इस्तमाल की गई रॉड को भी बरामद किया है। इससे पूर्व भी पंतनगर थाना पुलिस और उत्तराखंड एसटीएफ की टीम इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मनमोहन राय निवासी मेट्रोपोलिस पंतनगर द्वारा थाना पंतनगर में तहरीर सौंपकर बताया था की कुछ अज्ञात बदमाशों ने उसके बेटे पर जानलेवा हमला किया है। जिसमें उसे, उनके बेटे पियूष राय भाटिया को गंभीर चोट आई है। उन्होंने चार नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जांच के दौरान पुलिस ने 24 अगस्त को घटना के षडयंत्र में शामिल विक्रांत फुटेला, अक्षय फुटेला, कपिल हुडिया, विकास गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जांच के दौरान नकाबपोश बदमाशों की पहचान अवनीश यादव उर्फ छोटू निवासी भदईपुरा, राहुल शर्मा निवासी भदईपुरा, हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी निवासी बिंदुखेडा, खेमराज चौहान उर्फ रिंकू निवासी फुलसूंगा वनखंडी फेज 4, पवन कुमार निवासी जगतपुरा आवास विकास के रूप में हुई। जिसके बाद से आरोपियों की गिरफ्तारी की डर से लगातार अपने ठिकाने बदल रहे थे। जिसके बाद पांचों आरोपियों का कोर्ट से एनबीडब्ल्यू की कार्यवाही करते हुए 25-25 हजार के इनामी घोषित किए गए थे। 30 अगस्त को पंतनगर पुलिस ने दो इनामी और एक आरोपी को एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद से आरोपी अविनाश यादव उर्फ छोटू और हरप्रीत फरार चल रहे थे। आज थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को वनखंडी मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है। 


संबंधित आलेख: