• Home
  • News
  • Animals in the grip of an unknown disease in Uttarakhand! 80 sheep and goats have died so far

उत्‍तराखंड में अज्ञात बीमारी की चपेट में जानवर! अब तक 80 भेड़-बकरियों की मौत

  • Tapas Vishwas
  • May 23, 2025
Animals in the grip of an unknown disease in Uttarakhand! 80 sheep and goats have died so far

उत्तराखंड। पुरोला मोरी प्रखंड के धारा गांव में एक सप्ताह से फैली अज्ञात बीमारी ने पशुपालकों की चिंता बढ़ा दी है। गांव में अब तक 80 से अधिक भेड़-बकरियों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अभी भी बीमारी की चपेट में हैं। ग्राम प्रधान रणदेव सिंह पंवार ने बताया कि पशु पालन विभाग की टीम बीते शनिवार से गांव में डटी हुई हैं और उपचार कर रही है, परंतु अब तक कोई राहत नहीं मिल सकी है।उन्होंने बताया कि हर दिन दो से चार मवेशियों की मौत हो रही है, अभी तक 82 की मौत हो चुकी है। बताया कि अभी तक कृपाल सिंह, कीर्ति सिंह, नेगी सिंह, मूर्ति सिंह, जबर सिंह, प्रताप सिंह, ठाकुर सिंह, बरदान सिंह की भेड़-बकरियां मर चुकी हैं।

ग्राम प्रधान रणदेव पंवार ने बताया कि गुरुवार को एसडीएम मुकेश रमोला के माध्यम से जिलाधिकारी व मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को पत्र भेजकर, उच्च स्तरीय चिकित्सकीय टीम व क्षति के आंकलन हेतु विशेष टीम भेजने की मांग की है। वहीं, पशु चिकित्साधिकारी डा. रजनीश स्वामी ने बताया कि बीते शनिवार से चिकित्सकों की टीम गांव में डेरा डालकर लगातार बीमारी के कारणों व इलाज पर काम कर रही है, अभी तक 250 से अधिक भेड़ बकरियों का टीकाकरण व उपचार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को डा. सन्नी जोशी, विनित शर्मा, प्रवेश पंवार व प्रभात सिंह को नौगांव से दवाइयों के साथ धारा गांव भेजा गया। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही इस बीमारी पर नियंत्रण पाया जा सकेगा।


संबंधित आलेख: