विधानसभा चुनावः दिल्ली में दोपहर 3 बजे तक 46.55 फीसदी मतदान! अयोध्या के मिल्कीपुर में 3 बजे तक हुआ 57.13 प्रतिशत मतदान
नई दिल्ली। दिल्ली में आज विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है। खबरों के मुताबिक दिल्ली में दोपहर 3 बजे तक 46.55 फीसदी मतदान हुआ है। इसमें सबसे अधिक गोकुलपुर में 52.96 फीसदी मतदान हुआ है। इस दौरान दोपहर 3 बजे तक मुस्तफाबाद में सबसे ज्यादा 56.12 प्रतिशत वोटिंग हुई, वहीं करोल बाग और चांदनी चौक सबसे निचले स्थान पर हैं, जहां दोपहर तीन बजे तक करीब 40 प्रतिशत मतदान हुआ है। बता दें कि दिल्ली की सभी 70 सीटों पर जारी मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। इस दौरान दिल्ली के 1.56 करोड़ वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे और करीब 700 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी।
इधर उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। मिल्कीपुर उपचुनाव में दोपहर 3 बजे तक 57.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। इस बीच इनायत नगर बूथ पर समाजवादी पार्टी से सांसद अवधेश प्रसाद व सपा उपचुनाव प्रत्याशी अजीत प्रसाद के परिवार ने अपना मतदान कर मीडिया के सामने आरोप लगाते हुए बूथ कैपचरिंग, फर्जी वोट डालने और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रशासन द्वारा बंद करने का आरोप लगाया। कहा कि हम लोगों ने इलेक्शन कमिशन और प्रशासनिक अधिकारियों से कई बार शिकायत की, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हम लोग काफी निराश हैं।