• Home
  • News
  • Big blow to Kejriwal government! Central government increased the powers of LG of Delhi, he will be able to form a board or authority

केजरीवाल सरकार को बड़ा झटका! केन्द्र सरकार ने बढ़ाई दिल्ली के एलजी की शक्तियां, बोर्ड या अथॉरिटी का कर सकेंगे गठन

  • Awaaz Desk
  • September 04, 2024
Big blow to Kejriwal government! Central government increased the powers of LG of Delhi, he will be able to form a board or authority

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने दिल्ली के उपराज्यपाल की शक्तियां बढ़ा दी हैं। मंगलवार को इसका एक नोटिफेकशन जारी कर दिया गया। अधिसूचना के मुताबिक एलजी अब दिल्ली महिला आयोग, दिल्ली विद्युत नियामक आयोग जैसे किसी भी प्राधिकरण, बोर्ड और आयोग के गठन का पूर्ण अधिकार दे दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि गजट ​नोटिफिकेशन में कहा गया कि राष्ट्रपति ने संसद द्वारा अधिनियमित कानूनों के तहत दिल्ली के लिए किसी भी प्राधिकरण, बोर्ड, आयोग या वैधानिक निकाय का गठन और सदस्यों की नियुक्ति करने की शक्ति उपराज्यपाल को सौंपी है। यह घटनाक्रम एमसीडी में 12 वार्ड समितियों के चुनाव से ठीक पहले हुआ है। गजट अधिसूचना के सार्वजनिक होने के तुरंत बाद लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना ने बड़ा कदम उठाया है और MCD वार्ड समिति चुनावों के लिए पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति की है। इससे पहले मंगलवार देर शाम मेयर शैली ओबेरॉय ने चुनाव कराने के लिए पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति करने से इनकार कर दिया था। शैली का कहना था कि उनकी अंतरात्मा उन्हें ‘अलोकतांत्रिक चुनाव प्रक्रिया’ में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं देती है। अब उपराज्यपाल ने आदेश दिया है कि अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और स्थायी समिति के सदस्यों के पदों के लिए चुनाव निर्धारित कार्यक्रम (4 सितंबर) के अनुसार ही होंगे।


संबंधित आलेख: