• Home
  • News
  • Big Breaking: Terrorist attack again in Jammu and Kashmir! CRPF convoy attacked, one soldier martyred

Big Breaking: जम्मू-कश्मीर में फिर आतंकी हमला! CRPF के काफिले पर हमला, एक जवान शहीद

  • Awaaz Desk
  • August 19, 2024
Big Breaking: Terrorist attack again in Jammu and Kashmir! CRPF convoy attacked, one soldier martyred

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां उधमपुर में आतंकी हमला हआ है। खबरों के मुताबिक आतंकियों ने घात लगाकर सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग टीम पर हमला कर दिया। हमले में एक सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए हैं। बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ और पुलिस की टीम पेट्रोलिंग पर निकली थी, जब आतंकियों ने हमला किया। जवान टीम के आगे थे, जिनपर आतंकियों ने हमला कर दिया और वह शहीद हो गए। यह चौकी उधमपुर के डुडू इलाके में पुलिस चौकी से करीब आठ किलोमीटर दूर है। यह चौकी जम्मू के पहाड़ी इलाकों में आतंकवाद विरोधी नए कदमों के तहत स्थापित की जा रही थी। मसलन, बीते हमलों को देखते हुए सरकार ने इन क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ाने और कड़ी निगरानी रखने का आदेश दिया था। बताया जा रहा है कि हमला 3.30 बजे हुआ, जहां सीआरपीएफ और पुलिस की टीम पेट्रोलिंग के लिए निकली थी। इस हमले में सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर शहीद हो गए। उधमपुर में आतंकवादी गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी गई है, जो जम्मू क्षेत्र में गंभीर चिंता है। इन हमलों के जवाब में, सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस सहित सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों का पता लगाने और उन्हें बेअसर करने के लिए उधमपुर और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान तेज कर दिया है।जवान इलाके की घेराबंदी करके आतंकियों की तलाश कर रहे हैं, जो माना जा रहा है कि क्षेत्र में ही छिपे हो सकते हैं।


संबंधित आलेख: