बधाईयांः नैनीडांडा ब्लॉक के अंशुल रावत बने मिस्टर टीन इंडिया 2024! फिल्म जगत से जुड़ी हस्तियों ने दी शुभकामनाएं, क्षेत्र में खुशी की लहर
पौड़ी। जनपद के लैंसडाउन विधानसभा के नैनी डाडा ब्लॉक के अंतर्गत मंगरौ गांव के रहने वाले अंशुल रावत को मिस्टर टीन इंडिया 2024 चुना गया है। मूल रूप से नैनीडांडा विकासखंड के मंगरौ गांव के रहने वाले अंशुल रावत के पिता आनंद सिंह रावत व उनकी माता मुक्ता रावत अध्यापक हैं। देश की राजधानी दिल्ली के पालम ग्रीन होटल एंड रिजॉर्ट में आयोजित प्रतियोगिता में 26वीं अली क्लब द्वारा अंशुल रावत को मिस्टर टीन इंडिया के किताब से नवाजा आ गया। बताया कि प्रतियोगिता में देश के 25 विभिन्न शहरों से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें सेमीफाइनल तथा उसके बाद फाइनल प्रतियोगिता में कुल 90 प्रतिभागी चयनित हुए। बताया कि तीन चरणों में संपन्न हुई प्रतियोगिता में संबिता बोस, अरबाज खान, शाहबाज खान, अयूब खान, इमरान खान, पूजा बनर्जी, सैफी पटेल आदि टीवी तथा फिल्म जगत से जुड़ी हस्तियां जज की भूमिका में रहे। अपनी प्रतिभा से अपने क्षेत्र तथा प्रदेश का नाम रोशन करने वाले अंशुल रावत की उपलब्धि को लेकर क्षेत्र वासियों ने खुशी जताई है।