• Home
  • News
  • Nainital: High Court Bar Asso. The matter of election of new executive of! Birendra Adhikari becomes Chief Electoral Officer

नैनीतालः हाईकोर्ट बार एसो. की नई कार्यकारिणी के चुनाव का मामला! बिरेन्द्र अधिकारी बने मुख्य चुनाव अधिकारी

  • Awaaz Desk
  • August 24, 2024
Nainital: High Court Bar Asso. The matter of election of new executive of! Birendra Adhikari becomes Chief Electoral Officer

नैनीताल। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के चुनाव हेतु बिरेन्द्र अधिकारी को सर्व सम्मति से मुख्य चुनाव अधिकारी मनोनीत किया गया है। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की आम सभा में वर्तमान डीसीएस रावत ने अपने एक साल के कार्यकाल का लेखा जोखा सदन के समक्ष रखने के साथ ही उन्होंने अधिवक्ताओं के हित में किये गए कार्यों का भी उल्लेख किया। आम सभा का संचालन एसोसिएशन के महासचिव सौरभ अधिकारी ने किया। इस मौके पर बार के आगामी चुनाव हेतु मुख्य चुनाव अधिकारी के नाम के लिए अधिवक्ताओं ने बिरेंद्र अधिकारी के नाम का प्रस्तावित किया जिसे सदन ने ध्वनिमत से स्वीकार कर लिया। चुनाव अधिकारी बिरेन्द्र अधिकारी ने बताया कि जल्द ही चुनाव संचालन समिति गठित कर 10 सितंबर तक चुनाव करा लिए जाएंगे। 


संबंधित आलेख: