नैनीतालः पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ! वन विभाग ने ली राहत की सांस, रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेजा
नैनीताल। नैनीताल के सिलौटी नौकुचियाताल में आतंक का पर्याय बना तेंदुआ आखिरकार पिंजरे में कैद हो गया। तेंदुआ पकड़े जाने के बाद वन विभाग ने राहत की सांस ली है। वहीं वन विभाग ने तेंदुआ को रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है। बता दें कि विगत 25 नवंबर को भीमताल नाैकुचियाताल के समीप चारा लेने गई महिला को तेंदुए ने मार डाला था, जबकि दूसरी महिला बमुश्किल अपनी जान बचाकर घटनास्थल से भागी थी। हांलाकि ग्रामीणों की मांग के बाद वन विभाग ने इस पूरे क्षेत्र में 5 पिंजरे लगाए थे। वहीं 35 से 40 कैमरा ट्रेप गुलदार या बाघ को कैद करने के लिये लगाए थे। आज मंगलवार को एक गुलदार पिंजरे में कैद हुआ दिखाई दिया, जिसको रानीबाग रैस्क्यू सेंटर भेजा गया है। हांलाकि स्थानीय लोग अब भी ड़रे हुए हैं और रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं की महिला को निवाला बनाने वाला गुलदार ही है या बाघ।