• Home
  • News
  • Nainital: The registrar of Kumaon University has issued a letter for research scholars to submit their research outline! Research outline will not be submitted after December 31, the last date, January 20, 2023

नैनीतालः कुमाऊं विवि के कुलसचिव ने जारी किया शोधार्थियों के शोध रूपरेखा जमा करने का पत्र! 31 दिसंबर आखिरी तारीख, 20 जनवरी 2023 के बाद जमा नहीं होगी शोध रूपरेखा

  • Awaaz24x7 Team
  • November 23, 2022
 Nainital: The registrar of Kumaon University has issued a letter for research scholars to submit their research outline! Research outline will not be submitted after December 31, the last date, January 20, 2023

नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलसचिव दिनेश चंद्रा ने आज कुलपति प्रो. एनके जोशी के अनुमोदन पर पत्र जारी कर शोधार्थियों के शोध रूपरेखा जमा करने हेतु पत्र जारी किया है। कल प्री पीएचडी कोर्स वर्क का परीक्षा फल घोषित किया गया था। शोध रूप रेखा जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2022 है। इसके पश्चात 10 जनवरी 2023 तक 1000 रुपया बिलंब शुल्क तथा 20 जनवरी 2023 तक 2000 रुपया बिलंब शुल्क के साथ जमा किया जा सकता है। शोध निदेशक प्रो. ललित तिवारी ने बताया कि 20 जनवरी 2023 के बाद शोध रूपरेखा जमा नहीं होगी। पंजीकरण फार्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है तथा पांच प्रति में सभी दस्तावेजों के साथ शोध निर्देशक, विभागाध्यक्ष, संकाय अध्यक्ष के माध्यम से शोध निदेशालय में जमा किए जायेंगे।


संबंधित आलेख: