• Home
  • News
  • The scale of crime: Now a girl is gang-raped in the capital Delhi! Friends commit brutality in broad daylight in famous park, accused arrested

अपराध की इंतहाः अब राजधानी दिल्ली में युवती से गैंगरेप! मशहूर पार्क में दोस्तों ने दिनदहाड़े की दरिंदगी, आरोपी गिरफ्तार

  • Awaaz Desk
  • August 22, 2024
The scale of crime: Now a girl is gang-raped in the capital Delhi! Friends commit brutality in broad daylight in famous park, accused arrested

नई दिल्ली। देश में एक के बाद एक महिला अपराध के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे महिला सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। कोलकाता में लेडी डॉक्टर रेप और हत्या का केस, फिर महाराष्ट्र के बदलापुर में मासूम बच्चियों से दुष्कर्म और अब दिल्ली में युवती से गैंगरेप की घटना ने हर किसी को झंकझोर कर रख दिया है। कोलकाता और महाराष्ट्र की घटना अभी थमी भी नहीं थी कि अब देश की राजधानी दिल्ली में एक युवती के गैंगरेप की घटना सामने आई है। पीड़िता की मानें तो उसके साथ हैवानियत करने वाले युवती के ही दोस्त थे। जिन्होंने दिन दहाड़े इस घटना को अंजाम दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है।
राजधानी दिल्ली के प्रमुख इलाकों में चाणक्यपुरी को माना जाता है। यही स्थित बुद्ध जयंती पार्क में एक युवती के साथ गैंगरेप की चौंकाने वाली घटना हुई है। गैंगरेप करने वाले आरोपियों में से एक युवती का ही दोस्त है। जबकि दूसरा उसके दोस्त का दोस्त है। दोनों आरोपियों ने दिन दहाड़े ही फेमस बुद्ध जयंती पार्क में युवती के साथ गैंगरेप किया। यह पार्क दिल्ली में काफी फेमस हैं। यहां दिन भर लोगों की चहल-पहल बनी रहती है।
बताया जा रहा है कि युवती दिल्ली के बाहरी इलाके में अपने परिवार के साथ रहती है। बीते मंगलवार को वो चाणक्यपुरी स्थित बुद्ध जयंती पार्क में अपने एक दोस्त के साथ घूमने के लिए आई थी। इसी दौरान उसके दोस्त ने अपने किसी साथी को बुला लिया। युवती ने अपने दोस्त और उसके दोस्त पर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है कि पार्क में दोनों ने पहले उसको धमकी दी और फिर उसके साथ गैंगरेप किया।


संबंधित आलेख: