• Home
  • News
  • Tragic: Big accident in Nepal! Indian bus carrying passengers falls into river, 27 people dead so far

दुखदः नेपाल में बड़ा हादसा! यात्रियों को लेकर जा रही भारतीय बस नदी में गिरी, अबतक 27 लोगों की मौत

  • Awaaz Desk
  • August 23, 2024
Tragic: Big accident in Nepal! Indian bus carrying passengers falls into river, 27 people dead so far

नई दिल्ली। नेपाल में आज शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां तनहुं जिले के आइना पहाड़ा में एक भारतीय टूरिस्ट बस हाईवे से करीब 150 मीटर नीचे मार्स्यांगदी नदी में जा गिरी। हादसे में अबतक 27 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है, जबकि बाकी लोगों को रेस्क्यू किया गया है। बस में ड्राइवर और कंडक्टर समेत 43 लोग सवार थे। टूरिस्ट बस पोखरा के रिसॉर्ट से काठमांडू की ओर जा रही थी। भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि पोखरा से काठमांडू जा रही एक भारतीय पर्यटक बस जिसमें 43 भारतीय सवार थे वह 150 मीटर नीचे नदी में गिर गई। इस हादसे को लेकर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि नेपाल यात्रा पर गए सभी लोग महाराष्ट्र के भुसावल के धरनगांव इलाके के रहने वाले थे। वे पर्यटन के उद्देश्य से नेपाल गए थे। सभी लोग गोरखपुर से बसों के जरिए रवाना हुए थे। उन्होंने कहा कि पोखरा से काठमांडू के लिए 3 बसें निकलीं। इनमें 104 लोग सवार थे। इन तीन बसों में से एक बस मर्स्यांगदी नदी में गिर गई। हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। गिरीश महाजन ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार नेपाल के संबंधित अधिकारियों और दूतावास के संपर्क में है। उन्होंने कहा कि भुसावल विधायक संजय सावकारे और भाजपा जिला अध्यक्ष अमोल जावले नेपाल के लिए रवाना हो गए हैं। वे नेपाल में जाकर व्यवस्थाएं संभाल लेंगे।


संबंधित आलेख: