• Home
  • News
  • Uttarakhand: Be careful during rainy season! Young man bitten by poisonous snake in Lalkuan, died during treatment

उत्तराखण्डः बरसाती सीजन में रहें सावधान! लालकुआं में युवक को जहरीले सांप ने डंसा, इलाज के दौरान हुई मौत

  • Awaaz Desk
  • July 11, 2024
 Uttarakhand: Be careful during rainy season! Young man bitten by poisonous snake in Lalkuan, died during treatment

हल्द्वानी। मानसून सीजन शुरू होते ही आफतों का दौर भी शुरू हो गया है। इस दौरान सर्पदंश की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। ताजा मामला लालकुआं के बिंदुखत्ता क्षेत्र से सामने आया है। यहां इंदिरा नगर द्वितीय निवासी एक युवक को जहरीले सांप ने डस लिया, जिससे युवक की मौत हो गयी। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि युवक को करैत सांप ने डसा था। जानकारी के मुताबिक बिंदुखत्ता के इंदिरा नगर द्वितीय काररोड निवासी 32 वर्षीय मनोज पांडे पुत्र विशन दत्त पांडे को जहरीले सांप ने डस लिया था। सांप के डसने की जानकारी मिलने पर परिजन मनोज को हल्द्वानी अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान मनोज ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मनोज बुधवार को शाम के समय जानवरों को चारा दे रहा था। इस दौरान भूसे के अंदर एक सांप बैठा हुआ था। जहां भूसा उठाते ही सांप ने उसे डंस लिया। इसके बाद उसकी हालत खराब होने लगी। आनन-फानन में परिवार वाले उसे सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए, जहां आज यानी गुरुवार को इलाज के उसकी मौत हो गई।


संबंधित आलेख: