• Home
  • News
  • Uttarakhand Breaking: Tigress brought from Jim Corbett Park released in the forest of Motichur range! CM Dhami freed from the enclosure, said a big thing about tourism

उत्तराखण्ड ब्रेकिंगः जिम कार्बेट पार्क से लाई गयी बाघिन को मोतीचूर रेंज के जंगल में छोड़ा! सीएम धामी ने बाड़े से किया आजाद, पर्यटन को लेकर कही बड़ी बात

  • Awaaz24x7 Team
  • May 20, 2023
 Uttarakhand Breaking: Tigress brought from Jim Corbett Park released in the forest of Motichur range! CM Dhami freed from the enclosure, said a big thing about tourism

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज जिम कार्बेट पार्क से लाई गयी बाघिन को राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज में छोडा। इस दौरान सीएम धामी ने बाघिन को बाड़े से आजाद किया। जानकारी देते हुए पार्क निदेशक साकेत बडोला ने बताया कि जिम कार्बेट पार्क से लाई गई बाघिन को शनिवार को राजाजी की मोतीचूर रेंज के जंगल में छोड़ा गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राजाजी नेशनल पार्क का यह क्षेत्र पर्यटन हब बने, लोग यहां के प्राकृतिक सौंदर्य को देखने आएं, इस दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। आज राजाजी नेशनल पार्क के मोतीचूर रेंज में एक बाघिन को छोड़ा गया है। इकोलॉजी और इकोनॉमी में संतुलन बनाए रखने एवं पर्यावरण के संरक्षण और संवर्द्धन की दिशा में निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। बता दें कि पिछले सोमवार रात को कार्बेट पार्क से मोतीचूर रेंज लाया गया था। यहां लाने के बाद बाघिन को बाड़े में रखा गया। पार्क प्रशासन द्वारा बाघिन पर नजर रखी जा रही है और लगातार उसके व्यवहार व स्वास्थ्य को परखा जा रहा है। पार्क निदेशक साकेत बडोला ने बताया कि बाघिन का व्यवहार सामान्य है। बाघिन को रेडियो कालर लगाया गया है जिससे उसकी हर गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।


संबंधित आलेख: