उत्तराखण्डः जसपुर में गुलदार का आतंक! खेत से लौट रहे युवक पर किया हमला, दहशत में लोग
जसपुर। उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र अंतर्गत तराई पश्चिम वन प्रभाग की पतरामपुर रेंज में गुलदार का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। बीते देर रात आमका गांव निवासी रंजीत सिंह अपने खेत से वापस घर लौट रहे थे, जंहा निवारमंडी रॉड पर युवक पर गुलदार ने हमला कर दिया, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पूरा मामला पतरामपुर वन क्षेत्र के गांव आमका का है, जंहा खेत से काम कर घर लौट रहे युवक पर गुलदार ने हमला कर दिया, जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं पीड़ित युवक रंजीत सिंह की मानें तो वह खेत से स्कूटी से वापस घर आ रहा था जहां गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। शोर मचाने पर गुलदार भाग गया, जिसके बाद लोगों ने उसे उपचार के सरकारी अस्पताल भेजा। वहीं वन क्षेत्राधिकारी धर्मानंद सुनाल ने बताया कि क्षेत्र में गश्त बड़ा दी गई है और जैसे ही सूचना प्राप्त हो रही है तुरंत वहां निगरानी के लिए टीम भेजी जा रही है।