• Home
  • News
  • Uttarakhand Sahitya Gaurav Samman awarded to ten litterateurs from different parts of the country

देश के विभिन्न हिस्सों से आये दस साहित्यकारों को प्रदान किये उत्तराखंड साहित्य गौरव सम्मान

  • Tapas Vishwas
  • February 22, 2024
Uttarakhand Sahitya Gaurav Samman awarded to ten litterateurs from different parts of the country

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड भाषा संस्थान द्वारा सर्वे चौक स्थित आई0आर0डी0टी0 सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश और देश के विभिन्न हिस्सों से आये 10 साहित्यकारों को उत्तराखंड साहित्य गौरव सम्मान प्रदान किये। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड की पहचान एक ऐसे राज्य के रूप में है, जहां भाषा और साहित्य की सेवा करने वाले सुमित्रानंदन पंत जी एवं अनेक विभूतियों ने अपनी रचनाओं से उत्तराखण्ड की चिंतन परंपरा को विराट भावभूमि प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने साहित्यकारों, भाषाविदों एवं शोधार्थियों से अनुरोध किया कि वे भाषा संस्थान के साथ मिलकर भाषाई विकास के लिए कार्य करें और इस संस्थान को देश के प्रतिष्ठित संस्थान के तौर पर विकसित करने के लिए मिलकर कार्य करें। इस अवसर पर सचिव विनोद रतूड़ी, प्रो0 कुमुदिनी नौटियाल, प्रो0 लक्ष्मण, बीना वेंजवाल, प्रतिबिम्ब बड़थ्वाल, नवीन लोहानी, लोक गायक श्री नरेन्द्र सिंह नेगी, श्री हयात सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में साहित्यकार व साहित्य प्रेमी उपस्थित थे।


संबंधित आलेख: