उत्तराखण्डः शातिर बाइक चोर गिरफ्तार! स्कूटी सहित 16 मोटर साइकिल बरामद, ऐसे पकड़ा गया आरोपी
गदरपुर। उधम सिंह नगर जिले के गदरपुर थाना पुलिस ने जनपद से हो रही बाइक चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की गई स्कूटी सहित 16 मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। मामले का खुलासा एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने गदरपुर थाने में करते हुए बताया कि जनपद से लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस को बाइक चोरी के खुलासे के लिए निर्देश दिए थे। गदरपुर थाना पुलिस द्वारा एक आरोपी को दिनेशपुर मोड से चोरी की बाइक के साथ हिरासत में लिया। आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर उसकी निशानदेही पर 14 मोटरसाइकिल और एक स्कूटी को बरामद किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी द्वारा अपना नाम दीपक उर्फ साबी पुत्र दर्शन सिंह निवासी कुंडेश्वरी काशीपुर बताया है। एसएसपी ने बताया दीपक उर्फ साबी पर इससे पहले भी वाहन चोरी सहित अन्य धाराओं में लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी ने 2000 इनाम देने की घोषणा की है।